मेरी सहिष्णुता
मेरा वात्सल्य
मेरे सिद्धांत ही
सत्ये पथ में रोढे बनकर
गला घोटने को
स्व्येम के हस्तों से
प्रेरित कर रहे हे,
अपनो के प्रति आकुलता
सर्वस्व के हेतु व्याकुलता
सर्व धर्मों के प्रती
समभाव श्रधा
कलयुगी वातावरण में
स्व्येम मुझको ही
लज्जित कर रहे हे,
मेरी दान शीलता
क्षमा याचना स्वीकारोक्ति
निस्वार्थ प्रकर्ती प्रेम
असत्य से विमुखता
सभी मेरा दामन फाड़
मृत्यु आलिंगन हेतु
प्रयास कर रहे हैं
मेरा त्याग तपस्या
मेरा वैचारिक शक्ति
मेरी आतम शुद्धि संवेदन शीलता
मेरा निश्छल प्रेम
मेरे उद्देश्य, वचन
शायद कलयुगी वातावरण में
मुझे ही दूषित कर रहे हैं...
रविवार, 30 नवंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें