रविवार, 30 नवंबर 2008

ममता का बदला

मैं अपनी चर्म से
जूतियाँ बना कर भी
तुझे पहना दूँ
या अपनी हड्डियों का
अंजन भी बना
तेरी ममता मयी
नैनों में लगा दूँ
या अपने रक्त की
एक एक बूंद से
तुझे सर्वांग सनान करा दूँ
या अपनी गर्दन काटकर
तेरे चरणों में
भेंट चढा दूँ
तब भी में समझूंगा
की नही उतार पाया
तेरे दूध का बदला
क्यूंकि वो दूध नही
बल्कि अमृत हे
और वेह केवल

समुंदर मंथन से ही
मिलना सम्भव हे
और समुंदर मंथन

मेरे हेतु मील का पत्थर हे
इस ही लिए सम्पूर्ण जगत
ममता का बदला
उतारने के नाम पैर
नीरउत्तर हे ...

कोई टिप्पणी नहीं: