रविवार, 30 नवंबर 2008

मेरे अश्रु

मेरे द्रवित अश्रु
कपोलो पैर गिरे
तो कपोल गल गए
वस्त्रों पर गिर पड़े
तो वस्त्र जल गए
पत्थरों पर गिर पड़े
तो पत्थर पिघल गए
धरा पर गिरे तो
उसमे गड्ढे बन गए
प्रवाहित नदी में गिरे तो
जल खारा कर गए
अंगारों पर गिरे तो
शोला बन गए
घाव पर गिरने पर
फफोले बन गए
अतृप्त पर गिरने पर
उसे तृप्त कर गए
जिसके नैनों में बसे
तो नदी बन बह गए
शव पर गिर पड़े तो
जीवन दान दे गए
पर जिनके हेतु बहे
उन्होंने लगाये कह कहे...

कोई टिप्पणी नहीं: