जितने भी पुष्प मैने
उनके पगों तले बिछाये
एक पुष्प के बदले
हजारो हजारो शूल उन्होंने
मेरे तलवो में चुभाये
यद्दपि मैने मोह वश
चीत्कार तो न किया
पैर रुद्र मेरे नैनो से बह
कपोलो पर लुड़क कर
मेरे कंठ को शुद्ध कर
मेरे हृदये में जा समाये ।
जितने भी प्राकृतिक एवम
कृत्रिम बसंतो से
उन्हें आतम विभोर कराये
उनसे सहस्रों गुन्हे पतझड़
अंधड़ व तूफ़ान
वे मेरे जीवन में चुन चुन कर लाये
यधपि में टूट ना पाया
बल्कि संघर्ष किया
इस लिए भूकंप भी मेरा
बाल बांका तक न कर पाये ।
जितने भी स्वर्णिम दिन व
चांदनी राते मेरे पास थी
उनमे भी मैने उनको
लोरियां गा गा कर सुलाए
मीठी मीठी नींद में
आनंदमय होते हुए भी
नस्तर मेरे हृदये में चुभाये
फ़िर भी में घायल न हुआ
न ही रक्त नाले बह पाये
पर मेरे प्रेम को ठेस दे
अवनती के परचम फेलाए ।
शनिवार, 6 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें