शहरों को छोड़
ग्रामों में जाइए
चूल्हे चौके से ले
खेतों में निहारिये
वहाँ नारी की
दुर्दशा देख
दो चार घडे
अश्रु बहाइये
वहाँ नारी नहीं
केवल घड़ी है
नारी जहाँ पर थी
आज भी वहीँ पर खड़ी है
नारी शिक्षा का
हो रहा प्रचार
स्कूल कालिजों की
हो रही भरमार
नारी मुक्ति के
आन्दोलन हो रहे है
बड़े बड़े भाषण
जगह -जगह हो रहे है
पर नारी आज भी
निर्वस्त्र खड़ी है
नारी जहाँ पर थी
आज भी वहीँ खड़ी है
उसके अधिकारों का
संसद में हो रहा बखान
नर और नारी हैं
सब एक समान
दहेज़ रूपी दानव के
अभाव से ग्रसित
गरीब बाप की बेटी
घर में कंवारी पड़ी है
या अधेड़ से कर गठबंधन
नवयौवना अचेत पडी है
नारी जहाँ पर थी
आज भी वहीं खड़ी है
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें