शनिवार, 13 दिसंबर 2008

बेहाल जिन्दगी

बेहाल जिन्दगी
नीरस जिन्दगी को
सरस बना
रसों से श्रंगार कर
वीर रस से
वीरत्व दे
श्रृंगार रस से
संवार कर
सौन्दर्य रस से
दे सौम्यता
नवयौवना
कोमलांगी समझ
नयनाभिराम सा
चित्र बना
प्रेयसी की भांति
उद्धार कर
सुवासित होगा
तेरा उपवन
मत अब तू
संहार कर
निष्प्रयोजन भावों पर
विजय पा
रुद्र रख
संभालकर
भावावेश से
युद्ध कर
विपत्तियों को
डाटकर
सर्व कष्टों का
दान कर
सर्व सुखों का
पान कर
मुस्कराता रह सदैव
भविष्य का
विचार कर
वर्तमान सुधर जायेगा
इस जिन्दगी से
प्यार कर
प्यार कर

कोई टिप्पणी नहीं: