शनिवार, 6 दिसंबर 2008

कुल्वर्धन हेतु क्या ना किया

अपने कुल को
उच्च स्थान दिलाने हेतु
मेने क्या क्या ना किया
नीम की पकी निबोलियाँ भूला
पीपल की छांव छोड़ी
मिट्टी की सुगंध छोड़ी
तालाब का निहारन छोड़
खेतों की हरियाली भूल
अपनी जनम भूमि छोड़
दिल्ली को पलायन किया
दुर्गन्धयुक्त वातावरण में
श्वासों को झोंक दिया
पत्थरों को तोडा
सड़कों को जोड़ा
दास्ताये स्वीकार की
स्वाभिमानी हृदय को तोडा
असंख्य दिलों को जोड़ा
अनगिनत दिलों को तोडा
प्रेम की आहुती दी
पर धर्म को ना छोडा
फ़िर भी निगोड़े कुल्ध्वन्स्कों ने
मेरी आत्मा को मारा
अपनत्व के अभिमान को तोडा
ह्रदय में छिद्र हो गए
श्याम मेघों जैसे केश
बर्फ की भांति शवेत हो गए
नेनों में दीदें आ गयीं
नीचे कालिमा छा गईं
बोल सूख गए
गालों पर झुर्रियां आ गईं
दंत पंक्ति चरमरा गईं
हड्डियों गल गईं
चर्म बाकी रह गयीं
आत्मा जीवित रही
पर हम मर गएँ
शायद इश्वर ने ये भी
मेरे साथ न्याय किया

कोई टिप्पणी नहीं: