निरीह जानवर का बच्चा
बड़ी बेदर्दी से
दोनों हाथों से पकड़कर
आकाश में उठाया और
एक हाथ से गर्दन पकड़कर
दूश्रे हाथ में खंजर लेकर
झटाक से सिर
धड से अलग कर दिया
और सीना फुलाकर कहा
हमने शिकार कर लिया
हम कलयुगी शिकारी हैं
झटके का खाते हैं
हलाली से हमारा क्या वास्ता
क्यों की हम हिंदू हैं ,
हलाली का तो मुस्लिम खाते हैं
कैसे बेरहम हैं वो
जो निरीह जानवर के बच्चों की
गर्दन पर छुरी धीरे -धीरे चलाकर
शिकार करने का नाटक रचाते हैं
आख़िर सोचने का क्या लाभ
झटका करो या हलाली
जानवर का बच्चा तो
जान से चला ही गया
दोनों ने ही शिकारी बनकर
बेचारे बच्चे के मॉस का
स्वाद भी एक सा लिया ।
गुरुवार, 18 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें