केवल पुत्रिया ही
अपने अभिभावकों
जन्मदाताओं को
असीम अगाध अथाह
प्रेम करती हैं
बल्कि उनके प्रत्येक वचन पर
स्वयम को अर्पण कर
उनकी आनबान को
सम्मुख रखकर
सम्पुरण जीवन तक का
बलिदान कर देती हैं
वो पुष्प की कोमल कलियाँ
कंटकों के मध्य रहकर
नागफनी घास की भांति
सूखी बंजर भूमि में
आन की खातिर
प्रेमालाप व् वार्तालाप कर
अपने यौवन तक को
आहूत कर राख कर लेती हैं
जब की अभिभावक
न्याय भी नहीं करते
सम्पुरण अधिकार
पुत्रों को अर्पण कर
उनके अधिकारों का
हनन कर लेते हैं
स्वार्थ से ग्रस्त होकर
वंश बेल बढाने हेतु
पुत्रों के लालच में
इन भोलीभाली निश्छल
अजन्मी कन्याओं की
भ्रूण ह्त्या तक करा देते हैं
आख़िर ऐसा घोर अन्याय क्योँ
क्या कन्या हेतु
यही नियति है
या ये कुल वीरांगनाएं ही
मानव जात में
एक विसंगति है
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें